तमिलनाडु डेस्क- तमिलनाडु में इस वक्त पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय है और इस वजह से राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है और स्कूलों में अगले 5 दिनों के लिए छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के कई इलाकों में 4 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि, विल्लुपुरम, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू जिलों और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं और इस कारण यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आस-पास के राज्यों पर भी पड़ेगा तमिलनाडु की बारिश का असर
चेन्नई की बात करें तो यहां अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा, यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 30 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। जबकि, अगले दो दिनों के लिए केरल के मछुआरों को समुद्र में न जाने को कहा गया है तो वहीं गजपति, गंजम और कोरापुट में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। तमिलनाडु की बारिश का असर आस-पास के राज्यों में भी पड़ेगा। इस वजह से कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने यहां भी अलर्ट जारी किया हुआ है।
Read More Stories:
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली स्काईमेट ने कहा है कि, अगले 48 घंटों के दौरान तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है। जबकि 6 नवंबर के बीच दक्षिण भारत के कई हिस्सों के साथ-साथ गोवा और कोंकण के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।