राजस्थान डेस्क: राजस्थान में डेंगू जमकर अपना कहर बरपा रहा है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के हिसाब से 29 अक्टूबर को पूरे राज्य में 593 रिकॉर्ड डेंगू के केस मिले हैं। वहीं डेंगू से 2 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज राजधानी जयपुर मिले हैं। यहां 102 मरीज मिले हैं।
जयपुर के अलावा धौलपुर, कोटा, प्रतापगढ़, जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़ समेत कई जिलों में भी स्थिति बेकाबू है. लगभग सभी जिलों में ही बड़ी संख्या में डेंगू, मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं।