नेशनल डेस्क: धनतेरस और दिवाली से पहले सोने के रेट्स में उतार-चढ़ाव चल रहा है। इस हफ्ते के पांचवे और आखिरी कारोबारी दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका है। दरअसल धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोने-चांदी की खरीददारी बढ़ जाती है और कीमत में अमूमन बढ़ोतरी दर्ज की जाती है।
पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 46887 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक करीब 9000 रुपये गिर चुकी है।
सोना 271 रुपये की गिरावट के साथ 46887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ
बता दें, कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। शुक्रवार को सोना 271 रुपये की गिरावट के साथ 46887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को सोना 47158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 687 रुपये की गिरावट के साथ 63210 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63897 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी। इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1795 डॉलर प्रति औंस रह गया गया, जबकि चांदी 23.89 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रही।