इंटरनेशनल डेस्क: कहते हैं ना जाको राखे साईंयां, मार के न कोए। ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे जानकर हरकई चौंक उठेगा। यहां बिजली गिरने से बच्चे का बाल भी बांका ना हुआ। जब इस लड़के के बिजली गिरने के बाद बचने की वजह सामने आई तो डॉक्टर भी हैरान हो गए।
बच्चे पर स्कूल जाते वक्त गिर गई बिजली
एक रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे टैलिन पर स्कूल जाते वक्त बिजली गिर गई। घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने टैलिन की मां मिशेल को फोन कर इस हादसे की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार जब तक मिशेल स्कूल पहुंची, तब तक टैलिन बिजली के करंट से उबरने लगा था, लेकिन फिर भी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ताकि वह अपनी जांच करा सके। लड़के के होश में आने के बाद उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया और कहा कि झटके के बाद वह पूरे एक मिनट तक कुछ भी महसूस या सुनाई नहीं दिया था।
Read More Stories
- खौफ के आखिरी अध्याय का हुआ अंत, मारा गया 5 लाख का इनामी खूंखार डकैत
- आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रखी ये शर्ते, NCB ऑफिस में लगानी होगी हाजिरी
बच्चे ने पहन रखे थे रबर के जूते
मां मिशेल निम्मो के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि लड़के के जूतों के मोटे रबर के तलवों ने करंट के अधिकांश हिस्से को अवशोषित करके उसकी जान बचाई थी। मतलब साफ है कि टैलिन के रबर के जूतों ने उसकी बिजली के इतने भीषण करंट से जान बचा ली। जूतों ने बिजली को एब्जॉर्व कर लिया और टैलिन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।