नेशनल डेस्क: हल्द्वानी पुलिस के द्वारा मासूम बच्चों के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई हैं। बता दें कि पारिवारिक विवादों का बच्चों पर किसी भी तरह का गलत प्रभाव ना पड़े, इसके लिए विशेष तौर पर बाल मित्र थाना की शुरूआत की गई है। कुमाऊँ का पहला बाल मित्र थाना हल्द्वानी में खुल गया है। हल्द्वानी कोतवाली परिसर में आज डीआईजी कुमाऊँ, एसएसपी नैनीताल ने बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया।
बाल आयोग के निर्देश के बाद बाल मित्र थाने की शुरुआत की गई
बाल आयोग के निर्देश के बाद बाल मित्र थाने की शुरुआत की गई है। बच्चों और परिवार के मामलों को देखते हुए बच्चों के लिए थाने में विशेष व्यवस्था की गई है। जहां बच्चे खेलकूद के अलावा पढ़ाई औऱ खाने की भी व्यवस्था की गई है। पारिवारिक विवादों का बच्चों पर कोई असर ना पड़े इसके लिए बाल मित्र थाने में काउंसलर भी बुलाये जायेंगे।
Read More Stories