Sunday , 24 November 2024

दिवाली से पहले बड़े झटके के लिए रहें तैयार, मंहगा पड़ेगा चूल्हा जलाना

नेशनल डेस्क:  दिवाली से ठीक पहले लोगों को तगड़ा झटका लगने वाला है, जिसका सीधा-सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम अगले सप्ताह बढ़ सकते हैं। एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्‍य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंच गया है। इसलिए एलपीजी के दाम में वृद्धि होने की पूरी संभावना है।

बुधवार को वाहन ईंधन कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई

इस बीच, दो दिन के अंतराल के बाद बुधवार को वाहन ईंधन कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में यह 113.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह दिल्ली में डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 104.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।



Read More Stories

छह अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए

अब बात रसाई की करें तो, इससे पहले छह अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए थे। जुलाई से 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम 90 रुपये बढ़ चुका है। जहां सऊदी अरब में एलपीजी की दर इस महीने 60 प्रतिशत के उछाल के साथ 800 डॉलर प्रति टन हो गई है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *