हरियाणा डेस्क: जींद में कानून से बेखौफ बदमाशों का कहर बढ़ता जा रहा है। शहर की पुरानी अनाजमंडी में एक व्यापारी को बदमाशें ने पहले तो जान से मारने की धमकी दी और फिर रिवाल्वर की नोंक पर 10 लाख रुपए भी ऐंठ लिए गए। बता दें कि लुटेरों ने 25 लाख रूपए की डिमांड की थी। व्यापारी नितिन गोयल का कहना है कि, दो-तीन दिन से उसके मोबाइल पर अज्ञात नाम से एक कॉल आ रही थी। पीड़ित व्यापारी बताया कि, उसके बाद उनके भाई विपिन को फोन कर 10 लाख रुपए मंगवा कर डिमांड करने वालों को दे दिए। उसके बाद सभी लोग यहां से चले गए तथा उसको भी छोड़कर चले गए हैं।
गिरफ्तारी के लिए किया गया तीन टीमों का गठन
इस घटना के बाद नितिन ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही एएसपी नीतीश अग्रवाल तथा शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इस संबंध में 6-7 अन्य पर धारा 395, 397, 450 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।