हरियाणा डेस्क: पंचकूला में वोकेशनल टीचर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव को कूच किया। पंचकूला से सैकड़ों की संख्या में वोकेशनल टीचरों ने चंडीगढ़ की ओर कूच किया। तो वहीं पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पंचकूला पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा की हैवी बैरीगेटिंग भी गई है।
अब शाम के समय पंचकूला में पुलिस ने प्रदर्शनकारी वोकेशनल टीचरों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया। पानी की तेज बौछारों से प्रदर्शनकारियों पर प्रहार किया गया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया गया।
वोकेशनल टीचर एसोसिएशन का तीन दिवसीय महाआंदोलन शुरू
बता दें, पंचकूला में आज यानी की सोमवार को वोकेशनल टीचर एसोसिएशन का तीन दिवसीय महाआंदोलन शुरू हुआ है।
सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर से वोकेशनल टीचर पंचकूला के सेक्टर-5 धरना स्थल पर एकत्रित हुए। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए कूच किया और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
Read More Stories
- हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इन खास मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, जानें कब होगी मीटिंग ?
- 27 अक्तूबर से दीए की रोशनी से जगमगाएंगे घर, होगी ‘दीया जलाओ अभियान’ की शुरूआत
वेतन विसंगति दूर करने और वोकेशनल टीचर्स को विभाग में एडजस्ट करने सहित कई मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से मिल रहे आश्वासनों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर वोकेशनल टीचर्स आज सड़कों पर उतर गए हैं।