इंटरनेशनल डेस्क- डॉक्टरों को ने मेडिकल साइंस की दुनिया में फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, अमेरिका में डॉक्टरों ने सुअर की किडनी को इंसान के शरीर में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया है। किडनी ट्रांसप्लांट करने बाद डॉक्टरों ने कई टेस्ट्स किए और बताया कि इंसान के शरीर में सुअर की किडनी अच्छा काम कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर के इम्यून सिस्टम ने सुअर के अंग को तत्काल खारिज नहीं किया।
सुअर की किडनी को ब्रेन डेड मरीज की रक्त वाहिकाओं से जोड़कर रखा
किडनी ट्रांसप्लांट की पूरी प्रक्रिया अमेरिका के डॉक्टरों द्वारा न्यूयॉर्क सिटी में एनवाईयू लैंगन हेल्थ सेंटर में की गई है। डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रांसप्लांट से पहले सुअर के जीन को बदला गया था, ताकि इंसान का अंग को तुरंत खारिज न करे।
Read More Stories:
रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने तीन दिन तक सुअर की किडनी को ब्रेन डेड मरीज की रक्त वाहिकाओं से जोड़कर रखा। किडनी को शरीर के बाहर ही रखा गया था। हालांकि, डॉक्टरों ने इस प्रकिया को ट्रांसप्लांट की सामान्य प्रक्रिया करार दिया है।