हिमाचल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एकबार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बीते 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है। तो वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, किन्नौर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा इन जिलों के अत्यधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है।
शिमला में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
वहीं, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और किन्नौर जिले के कुछ इलाकों में बाढ़ की भी संभावना जताई है। इसके अलावा स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खतरे वाले स्थानों पर न जाने और नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। लगातार हो रही बारिश से शिमला में ठंड काफी बढ़ गई है। शिमला में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा कई जगह तापमान और नीचे पहुंच गया है। जबकि कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है।
Read More Stories