नेशनल डेस्क: कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद सरकार ने एक खास फैसला लिया है। दरअसल, नागरिक विमानन मंत्रालय ने कोरोना महामारी के बाद घरेलू उड़ानों पर लगाई पाबंदी में राहत दे दी है। 18 अक्तूबर से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियां हटा ली जाएंगी। मतलब कि अब पूरी क्षमता के साथ विमान उड़ेंगे। लेकिन कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
23 मार्च 2020 से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाई गई थी रोक
बता दें, कोरोना की वजह से 23 मार्च 2020 से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई थी, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है। इसके अलावा चुनिंदा देशों के साथ ‘द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत जुलाई, 2020 से उड़ानों का परिचालन हो रहा है। अब अगले सोमवार से शत प्रतिशत क्षमता के साथ देश में उड़ानों का संचालन किया जा सकेगा।
Read More Stories
- कोरोना के बाद राज्यों में डेंगू का कहर, स्वास्थय विभाग ने जताई चिंता
- जानलेवा साबित हुआ Adventuring का शौक, महिला ने 82 फीट से बिना Safety Rope के लगाई छलांग
यात्री क्षमता से उड़ानों के संचालन की इजाजत देने के साथ ही मंत्रालय ने एयर लाइंस व एयरपोर्ट आपेरटरों से यह भी कहा है कि वे कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपाय सुनिश्चित करें और यात्रा के दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार का कठोरता से पालन कराएं