कोलकाता डेस्क- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय में अचानक आग लग गई। कोलकाता में सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री दफ्तर में दोपहर 12 बजे के आसपास आग लगने की खबर सामने आई। नीचे काम कर रहे मजदूरों ने बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम
आनन-फानन में दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। शुरुआती दौर में आग लगने की जानकारी मिलने से टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुर्गा पूजा की छुट्टी के कारण सचिवालय बंद रहने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Read More Stories:
- कोरोना के बाद राज्यों में डेंगू का कहर, स्वास्थय विभाग ने जताई चिंता
- लगातार बारिश के चलते इस राज्य में गई कई लोगों की जान, हाई अलर्ट जारी
आग लगने की घटना के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। फिलहाल दफ्तर में किसी तरह के नुकसान की भी खबर नहीं लगी है।