नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने आतंकियों से जम्मू-कश्मीर के पुंछ एनकाउंटर में शहीद 4 जवानों और 1 जेसीओ की शहादत का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जवानों शहादत के चंद घंटों बाद ही सेना ने मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। कुछ आतंकियों को घेर लिया गया है। शहीदों में नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह और सिपाही गज्जन सिंह शामिल हैं जो पंजाब के थे। सरकार ने इनके परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया, मारे गए तीन आतंकियों में से एक आतंकी की पहचान गांदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है, जो बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या कर शोपियां शिफ्ट हो गया था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं।