नेशनल डेस्क: देश में कोयले की कमी को लेकर चर्चाएं तेज हो रही है। विपक्ष लगातार केंद्र को लगातार घेर रहा है। इस बीच केंद्र ने सफाई में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को किसी भी तरह के बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को पर्याप्त ईंधन उपलब्ध कराया जा रहा है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के बयान के बाद मिली राहत
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने रविवार को दिल्ली वितरण कंपनियों को बिजली आपूर्ति करने वालों सहित सभी ताप विद्युत संयंत्रों में कोयला भंडार की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री का ये आश्वासन दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अगर कोयले की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो दिल्ली में दो दिनों में ब्लैकआउट हो जाएगा। तो वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के इस बयान के बाद लोगों को राहत मिली है।