हिमाचल डेस्क- चंबा-भरमौर एनएच पर सरेंई के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बस में 30 के करीब लोग सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
फौरन राहत मुहैया करवाई गई
इसी बीच दुर्घटना का पता चलते ही एसडीएम सदर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व्यवस्था जांचने के साथ ही घायलों का हालचाल जाना। उपमंडलीय प्रशासन की और से घायलों को फौरन राहत भी मुहैया करवा दी गई है। जानकारी के अनुसार, लिलह से चम्बा की और आ रही निजी बस रजेरा के पास चालक के नियंत्रण खो देने से सड़क से लुढ़क कर निचले हिस्से में मकान के पास जा गिरी।
Read More Stories:
- भिड़ंत के बाद ट्रक-ट्रेलर में लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले
- आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद भड़के समर्थक, जमकर किया विरोध प्रदर्शन
- आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी का अपना दल द्वारा स्वागत, कहा-अब किसानों को मिलेगा न्याय
मौके पर पहुंची पुलिस व मेडिकल की टीम
बस को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस पर पुलिस व मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया।