Sunday , 24 November 2024

रेलवे ने 13 भाषाओं में जारी किया ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ का नया वर्जन, देखें ये शानदार VIDEO

नेशनल डेस्क: आजादी के 75वें साल के जश्न के रूप में देश में इस समय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। रेलवे मंत्रालय ने इसे और खास बनाने के लिए बीते शुक्रवार मशहूर गीत ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ का नया वर्जन जारी किया है। रेलवे ने इसका एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है, जिसे अब तक 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये नया वर्जन रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने तैयार किया है।

https://twitter.com/i/status/1446357274797088771

1988 में स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार टेलिकास्ट किया गया था गीत

बता दें, इस गीत को 1988 में स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार टेलिकास्ट किया गया था। इस ट्रैक का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और विविधता में एकता के विचार को बढ़ावा देना था। इसमें उस समय के प्रमुख भारतीय अभिनेता, खिलाड़ी और संगीतकार शामिल थे। रेलवे कर्मचारियों द्वारा गाए गए इस नए वर्जन में पीवी सिंधु सहित कई बड़े खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *