हरियाणा डेस्क: पीएम ने देशभर के कई ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इसके चलते आज फरीदाबाद में भी पीएम केयर्स फंड द्वारा निर्मित 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बीजेपी विधायक गण डिप्टी कमिश्नर और जिला सिविल सर्जन के इलावा मेडिकल स्टाफ और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट मे ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया। अब जिले में ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी, जिसका सभी को लाभ मिलेगा। वहीं इस ऑक्सीजन प्लांट से बॉटलिंग भी हो सकेगी। गौरतलब है कि, तीसरी की लहर की संभावना के मद्देनजर प्रधानमंत्री द्वारा देश के कई राज्यों के जिलों में प्रधानमंत्री केयर फंड द्वारा यह प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके