यूपी डेस्क: लखीमपुर हिंसा मामले के चार दिन बीत जाने के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ये दोनों केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के साथी बताए जा रहे हैं। लवकुश और आशीष पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले दोनों अज्ञात में थे, अब पहचान कर गिरफ्तारी हुई है। वहीं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को लखीमपुर हिंसा के मामले आरोपी बनाए जाने के बावजूद अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि छापेमार कार्रवाई जारी है।
ये है पूरा मामला
कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के काफिले के बीच रविवार को हिंसक टकराव हो गया था। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कस्बे में हुए बवाल के दौरान मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए गुस्साए किसानों ने मंत्री के बेटे की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। किसानों के मुताबिक, मंत्री के बेटे ने खेतों में भागकर जान बचाई, लेकिन इस दौरान हुई पिटाई से चालक सहित और तीन भाजपाइयों की भी मौत हो गई। दस से ज्यादा घायल किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।