नेशनल डेस्क: केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्दालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब भक्त केदारनाथ भगवान के गर्भगृह के दर्शन भी कर सकेंगे। कोरोनाकाल के दो सालों बाद अब भक्तों को केदारनाथ भगवान के गर्भगृह के दर्शन कराए जाने शुरू हो गए हैं। वहीं केदारनाथ में बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं बढ़ा दी गई हैं। लिनचैली से केदारनाथ के बीच सौ के करीब टेंट लगाए गए हैं, जबकि धाम में भी रहने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की मानें तो आठ से दस हजार के करीब तीर्थयात्री धाम में रह सकते हैं।
पिछले दो सालों से मंदिर के गर्भ गृह में जाने की नहीं थी अनुमति
जब से कोरोना महामारी शुरू हुई थी, तब से लेकर भगवान केदारनाथ के गर्भगृह के दर्शन पर रोक लगी लगाई थी। ऐसे में भगवान केदारनाथ के दर्शन भक्तों को सभा मंडप से ही कराए जा रहे थे। पिछले दो सालों से मंदिर के गर्भ गृह में जाने की अनुमति भक्तों को नहीं दी जा रही थी। मंदिर के गर्भ गृह में मंदिर के पुजारी, वेदपाठी और तीर्थ पुरोहित ही जा सकते थे। भक्त नजदीक से बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पा रहे थे, जिसके बाद भक्तों में निराशा छाई हुई थी। केदारनाथ धाम के लिये ई-पास की बाध्यता भी समाप्त हो गई है। तो वहीं अब भक्त गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के स्वयंभू के दर्शन कर पाएंगे।
Read More Stories
रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों को केंद्र का तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान