Sunday , 24 November 2024

Good News: लो जी ! भारत में लॉन्च हुआ Windows 11, ऐसे करें तुरंत डाउनलोड

नेशनल डेस्क: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Microsoft ने अपना नया कंप्यूटर ओएस Windows 11 भारत में लॉन्च करते हुए इसें डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में मौजूदा Windows 10 वाले डिवाइसेज को नए वर्जन पर फ्री में अपग्रेड कर सकते हैं। हालांकि, नए कंप्यूटर पर अब Windows 11 प्री-इंस्टॉल्ड दिया जाएगा।


Windows 11 की है ये खूबियां
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि Windows 11 के साथ यूजर के एक्सपीरिएंस को पूरी तरह से बदला गया है। अब यूजर इस ओएस इस पर सिक्योर हो कर काम कर सकत हैं। कंपनी का कहना है कि, Windows 11 Operating System में नया और पावरफुल एक्सपीरिएंस दिया गया है। इसकी वजह से यूजर इसें स्कूल प्रोजक्ट, वर्क के लिए प्रजेंटेशन, नए आईडिया के लिए ऐप बनाने के लिए काम में ले सकते हैं।


Windows 11 इंस्टॉल करने के लिए है ये जरूरी
बता दे, विंडोज 11 इंस्टॉल (Windows 11 free download) करने के लिए आपके कंप्यूट में कम से कम दो या उससे ज्यादा कोर का प्रोसेसर 1GHz क्लॉक स्पीड या उससे ज्यादा पर चाहिए। इसके अलावा कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *