नेशनल डेस्क: आने वाले में दिनों मं मौसम विभाग ने बारिश की भारी चेतावनी दी है। देश के सात राज्यों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है और भविष्यवाणी की है कि अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान शाहीन के मजबूत होने के आसार हैं। इससे पहले 26 सितंबर को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान गुलाब ने तबाही मचाई थी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।
इन 7 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
एक रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग (IMD) की बुलेटिन के अनुसार, गहरा दबाव अब चक्रवात शाहीन में बदल गया है, जो भारत के अलावा पाकिस्तान और ईरान के पास स्थित है। चक्रवाती तूफान का असर बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात में देखने को मिल सकता है और इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। ये तूफान भयानक रूप भी ले सकता है।
Read More Stories