पंजाब डेस्क: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के सियासत गरमा गई है। इसे बाद बीजेपी और आप ने सिद्धू पर निशाना भी साधा है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, ‘स्टूडेंट्स’ के आने से पहले ही ‘गुरू’ चला गया। संबित पात्रा का इशारा कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी की तरफ है जो कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं।
राघव चड्ढा ने ट्वीट कर ये कहा
आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, पंजाब कांग्रेस में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है। पंजाब के लोग इन स्वार्थी नेताओं से एक स्थिर, प्रगतिशील और समावेशी प्रशासन देने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? जिस राज्य की सीमा पाकिस्तान से 550 किलोमीटर है, उस पर इन लोगों पर कैसे भरोसा किया जा सकता है? वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे यह पता चलता है कि सिद्धू दलित विरोधी हैं, एक गरीब मां के बेटे का मुख्यमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं कर सके।
Read More Stories