झारखंड डेस्क- झारखंड के पलामू जिले में तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। पानी में बिजली का करंट होने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कुसड़ी गांव की की है। यहां तालब में मछली मारने के लिए दो युवकों ने तालाब में करंट प्रवाहित करने का प्लान बनाया। दोनों युवकों ने पानी में करंट सप्लाई शुरू कर दिया। इसी दौरान गुंजन कुमार उम्र 5 साल और दीपक कुमार उम्र 3 साल करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे थे।
Read more stories:
- अंधविश्वास की भेंट चढ़े एक ही परिवार के तीन सदस्य, टांगी से काटकर उतारा मौत के घाट
- PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस खास विषय पर की बात, जानें क्या कहा ?
- एक पिकअप वैन में ठूंस- ठूंस कर भरे थे बैल, गौरक्षा दल के सदस्यों ने किया काबू
पानी में करंट छोड़ने वाले युवक मौके से फरार
घटना के बाद तालाब में करंट देने वाले दोनों युवक मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पांकी थाना को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस करंट लगाने वाले युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास में जुटी है।