नेशनल डेस्क- कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है भगवानपुर के मोहितपुर गांव की एक बेटी सदफ चौधरी ने। बता दें, इस बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा में 23वां रैंक हासिल किया है। जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है। बड़ी बात तो ये है कि, सदफ चौधरी ने अपने घर पर ही पढ़ाई कर 2 साल की कड़ी महेनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है।
Read More Stories:
- नाले में इस तरह मिला बुजुर्ग का शव, देखकर हर कोई सहम गया
- भारत की इस बहादुर बेटी ने पाकिस्तान को कुछ इस तरह दिया मुंह तोड़ जवाब, जीता देश का दिल
घर पर लगा बेटी को बधाई देने वालों का तांता
इस बेटी को बधाई देने वालों का तांता लग गया हैं। ऑल इंडिया में यूपीएससी की परीक्षा में 23वी रैंक हासिल करने वाली सदफ चौधरी के पिता एक ग्रामीण बैंक में कार्यरत है। बेटी की कामयाबी पर माता और पिता दोनो ने आर्शिवाद दिया। वैसे भी कहते हैं कि मंजिलें उन्हीं को मिलती है। जिनके सपनों में जान होती है, महज पंखों से ही कुद नहीं होता, हौंसलों से भी उड़ान होती हैं।