नेशनल डेस्क: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले क जांच अब तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम प्रयागराज पहुंच गई है। राज्य सरकार इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है। वहीं शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई की पांच सदस्यों की टीम केस लेने से पहले जरूरी जानकारी ले रही है।
बता दें कि, महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में लगातार सवाल उठ रहे है। कई राजनेता और संत-समाज से जुड़े लोग इसे आत्महात्या का मामला मानने से इनकार कर रहे हैं और कड़ी जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले में अबतक सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Read More Stories