नेशनल डेस्क- मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर आजकल ‘तेरी मिट्टी‘ गाने को लेकर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, उन पर आरोप है कि, फिल्म ‘केसरी’ का ये मशहूर तेरी मिट्टी गाना पाकिस्तानी गाने की कॉपी है। उनपर इस गाने को चोरी करने का आरोप भी लगाया गया है। वहीं आरोप के बाद मनोज मुंतशिर भड़क उठे हैं। खुद पर चोरी के लगे इल्जाम को लेकर उन्होंने कहा कि, अगर ये गाना कॉपी निकला तो वो हमेशा के लिए लिखना ही छोड़ देंगे।
बात करते हुए मुंतशिर ने कहा, “ये आरोप लगाने वालों को पहले उस वीडियो की जांच करनी चाहिए, ये वीडियो हमारी फिल्म केसरी की रिलीज के कई महीनों बाद अपलोड किया गया है और मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वो कोई पाकिस्तानी गायक नहीं बल्कि भारतीय लोक गायिका गीता रबारी हैं. आप उन्हे कॉल करके भी देख सकते हैं।”
‘गाना कॉपी है तो मैं हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा’
मुंतशिर ने कहा कि, वो रबारी को पर्सलनली जानते हैं, और वो अक्सर उनके काम की तारीफ भी करती रहती हैं। ये बात आप उनसे पूछ भी सकते हैं। अपने ऊपर लगातार हो रहे हमलों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “लोग मुझ पर हमला कर रहे हैं क्योंकि, मैंने मुगलों पर जो वीडियो बनाया है, उसमें मैंने उनके खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, उन्हें महिमा मंडित डकैतों के रूप में दिखाया है।”
Read More stories:
- बच्चों के लिए कितना घातक हो सकता है कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, जाने विशेषज्ञों ने क्या दिया जवाब
- कोरोना के मामलों में दर्ज की गई बढ़ोतरी, सामने आए 31,923 नए मामले
उन्होंने कहा कि “अगर किसी को इससे परेशानी है तो वो मुझसे तर्क कर सकते हैं। लेकिन, उस गाने का अपमान न करें जो देश की सेना के लिए एक गान बन गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि “अगर ये साबित हो जाता है कि ‘तेरी मिट्टी’ किसी की कॉपी है तो मैं हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा।”