बॉलीवुड डेस्क: पॉर्नोग्राफी मामले में बीते दिन बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार जुर्माने के बाद जमानत दे दी। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उन्हें पोर्नोग्राफी केस की जांच के दौरान बिजनमैन राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्क से कुल 119 पोर्न वीडियो मिले थे। इसी बीच क्राइम ब्रांच का ये भी दावा है कि कुंद्रा इन सभी वीडियोज को 9 करोड़ की रकम पर बेचने की प्लानिंग में जुटे हुए थे।
राज कुंद्रा के खिलाफ 1467 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी
बीते, 17 सितंबर को पोर्नोग्राफी केस में क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के खिलाफ 1467 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ अदालत में सूचीबद्ध आरोपों में 1,400 पन्नों की चार्जशीट दायर की। हालांकि, शनिवार को बिजनेसमैन की तरफ से जमानत याचिका दायर करते हुए खुद को ‘बलि का बकरा’ बताया गया और कहा गया कि आरोप पत्र में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो अश्लील फिल्में बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे।