NGT ने माता वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर सोमवार को ऑर्डर जारी किया है ,अब रोजाना 50 हजार लोगों को ही दर्शन की इजाजत दी जा सकती है. अगर ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं तो इन्हें अर्धकुमारी या कटरा में रोका जायगा,. इसके अलावा मंदिर तक जाने के लिए 24 नवंबर से नया पैदल रास्ता खोलने और यात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक कारें शुरू करने का ऑर्डर दिया गया है. साथ ही मंदिर परिसर में नए कंस्ट्रक्शन पर भी रोक होगी’ श्राइन बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो 2012 में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने यहां दर्शन किए थे.