बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। टैक्स चोरी के आरोपों से घिरे सोनू सूद ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। बता दें कि आईटी के अधिकारियों ने सोनू पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। वहीं अब इस मामले पर सोनू सूद का कहना है , मैंने कुछ बी गलत नहीं किया है, उनके सही-सही जवाब दे दिए, जो भी पेपर चाहिए थे वो भी मैंने उन्हें दे दिए है। आगे कहा कि, मुझे दो बार राज्यसभा सीट का ऑफर भी मिल चुका है।
मैंने सब सवालों के सही जवाब दिए है
पत्रकारों से बातचीत को दौरान उन्होंने कहा किमैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है. फिर भी टैक्स अधिकारियों ने मुझसे लगातार 4 दिनों तक पूछताछ की है। उस पूछताछ में उन्होंने जो भी सवाल पूछे मैंने उनके सही-सही जवाब दे दिए, जो भी पेपर चाहिए थे वो भी मैंने उन्हें दे दिए है।
Read More Stories
- कोरोना के मामलों में एक बार फिर आई कमी, पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले
- महंत नरेंद्र गिरी मौत पर फैली दुख की लहर, भारतीय अखाड़ा परिषद ने की CBI जांच की मांग
राज्यसभा सीट का ऑफर दो बार मिला
उन्होंने कहा कि, मुझे दो पार्टियों की तरफ से राज्यसभा की सीट का ऑफर मिल चुका है। लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया। सोनू सूद ने ये भी कहा है, मैंने अपना काम किया, उन्होंने अपना। उन्होंने जो भी सवाल उठाए, हमने उनके हर एक का जवाब पूरे पेपर्स के साथ दिया और ये मेरा फर्ज भी है।