Sunday , 24 November 2024

कैप्टन अमरिंदर के भाजपा में शामिल होने के कयास पर जानें क्या कहना है BJP का ?

पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से सियासी गलियारा गरमा गया है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रवाद, सीमा सुरक्षा, आतंकवाद पाकिस्तान जैसे तमाम मुद्दों को भाजपा लगातार उठाती रहती है। इसलिए अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं?

वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कांग्रेस पर साधा निशाना

तो वहीं पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर पंजाब के होशियारपुर से भाजपा के लोकसभा सांसद एवं मोदी सरकार में वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पत्रकरों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री को हटा कर कांग्रेस ने यह खुद मान लिया है कि साढ़े चार साल में पंजाब की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है।

Read More Stories

बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर उन्होंने कहा कि, पहले कैप्टन साहब यह तो तय करे कि परिवार ( गांधी परिवार ) से उनका मोहभंग हुआ है या नहीं वो आगे क्या करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होने यह भी जोड़ा कि राजनीति में सभी के लिए सारे रास्ते खुले रहते हैं अगर कैप्टन भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताते हैं तो समय आने पर भाजपा तय करेगी। अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *