नेशनल डेस्क’: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। तो वहीं चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने ब़ड़ा दाव खेला है। सीएम केजरीवाल ने घोषणा की है कि, हर घर को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक युवकों को नौकरी नहीं मिल जाती तबतक बेरोजगारों को 5,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनते ही छह महीने के अंदर एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, आप सरकार बनने पर उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा और यहां के लोगों के लिए रोज़गार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा।
00 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी
उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अगर हमारी सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ़ किया जाएगा तथा 24 घंटे बिजली दी जाएगी। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमने कहा मुफ़्त बिजली देंगे..तो देंगे।
Read More Stories