पंजाब डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू को ‘राजनीति की राखी सावंत’ करार दिया है। इससे पहले सिद्धू ने कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने कृषि कानूनों के तहत प्राइवेट मंडी को नोटिफाई किया। उसके बाद अलग सेशन बुलाकर कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ने का ड्रामा किया। केजरीवाल सिर्फ दिखावा कर रहे हैं।
राघव चड्ढा ने ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू को दिया जवाब
नवजोत सिंह सिद्धू के इस ट्वीट के जवाब में राघव चड्ढा ने लिखा, ‘पंजाब की राजनीति की राखी सावंत, नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस कालाकमान से डांट पड़ी है। क्योंकि वह लगातार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयान दे रहे थे। ऐसे में अब वह अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हैं। कल तक इंतजार करिए, वह फिर कैप्टन के खिलाफ बयान देंगे।‘