Friday , 20 September 2024

कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी,24 घंटे में दर्ज हुए इतने नए मामले

नेशनल डेस्क- भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखने को मिली है। लेकिन, अभी भी कोरोना को मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। इसी के साथ बीते 24 घंटों में देशभर में 34,403 कोरोना मामले देखने को मिले हैं। हालांकि इस दौरान कुल 37,950 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इस समय देश में कोरोना के 3,39,056 मामले सक्रिय हैं।

वहीं, केरल में कोरोना के मामले जिस तेजी से घटने चाहिए उस रूप में नहीं घट रहे हैं । यहां कोरोना का दैनिक आंकड़ा 20 हजार के ऊपर बना हुआ है और दक्षिण के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

कोविड के एक्टिव मामले घटे

हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट बढ़ने से कोविड के एक्टिव मामले घटे हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.65% पर है। वहीं कुल मामलों का 1.02% केस सक्रिय हैं। बतादें, केरल में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए थे, जबकि 178 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *