Sunday , 24 November 2024

हरियाणा के इस जिले में डेंगू ने पसारे पांव, स्वास्थ विभाग ने लोगों से की ये खास अपील

हरियाणा डेस्क: कोरोना महामारी के साथ-साथ डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ा दी है। फतेहाबाद में अब तक डेंगू के 10 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू के मामले सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं। जिले के सीएमओ ने वीरेश भूषण ने बताया कि जिले में डेंगू के अब तक 10 केस स्वास्थ्य विभाग के सामने आए हैं, जिनमें 6 मामले एक ही महीने में आए हैं। डेंगू पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

सिविल सर्जन ने जनता से की ये अपील

उन्होंने कहा कि हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में, मगर लोगों को थोड़ी एहतियात बरतनी पड़ेगी। क्योंकि डेंगू का लारवा साफ पानी में पनपता है औैर इलाके में अभी बरसात का दौर चल रहा है, ऐसे में चिंता बढ़ना लाजमी है। आगे कहा कि, बरसात के सीजन में फैलने वाली बीमारियों खासकर डेंगू, मलेरिया को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। सिविल सर्जन ने जिले की जनता से अपील है कि अपने आसपास जहां भी साफ पानी ठहरा हो उसे निकालने का प्रबंध करें। घर में ऐसी कोई जगह ना छोड़े जहां साफ पानी का ठहराव हो।

Read More Stories

किसानों को भड़काने का काम रहे कैप्टन अमरिंदर, हरियाणा और दिल्ली की शांति को कर रहे भंग- अनिल विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *