हरियाणा डेस्क: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कमर कसे हुए है। पूरे प्रदेश में वेक्सीनेशन के लिए मेगा ड्राइव का आयोजन किया गया है। फतेहाबाद में भी तीन दिनों तक यह आयोजन रहेगा। इन तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग का टारगेट 60 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का है। टारगेट अचीव करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब सीधे लोगों तक पहुंच रहा है।
पपीहा पार्क के बाहर लगाया गया कैंप
विभाग की ओर से शहर के व्यस्तम मानें जाने वाले पपीहा पार्क के बाहर एक कैंप लगाया गया है जहां सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक टीका लगवाया जा सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ वीरेशभूषण ने बताया कि, इस तरह के केंप लगाने का सीधा सा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से रक्षा के लिए टीका लगाना है। उन्होंने बताया कि केंप के पहले दिन उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है। स्वास्थ्य कर्मी लोगों की गाडिय़ों तक जाकर उन्हें गाड़ी में टीका लगा रहे हैं।