नेशनल डेस्क- देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा अभी टला नही है, और वैज्ञानिक भी लगातार कोरोना की तीसरी लहर आने की शंका जता रहे हैं। लेकिन, इसी बीच अब कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है बता दें, लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए. वहीं पिछले 24 घंटे में 339 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 37,127 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, यानी कि 12,062 एक्टिव केस कम हो गए। केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए थे। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या फिलहाल 3,62,207 है।वहीं, 150 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ रहे हैं। केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है। केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए। जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई। वहीं, संक्रमण से 99 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है।