Saturday , 9 November 2024

HPSC एग्जाम को लेकर प्रशासन की सख्ती, 9 घंटे तक बंद रहेगा Internet

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आज यानि 12 सितंबर को हरियाणा सिविल सेवा को आयोजित किया गया। जिसे देखते हुए प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर रेवाड़ी में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रेवाड़ी में बाजार बंद के साथ ही एग्जाम सेंटर के आसपास 9 घंटे तक इंटरनेट भी बंद रहेगा। सुबह आठ बजे से ही शहर के कुछ इलाकों में इंटरनेट की स्पीड भी कम हो गई है।

जिले में 26 शिक्षण संस्थानों में परीक्षा को लेकर 37 केन्द्र बनाए गए

इतनी भारी सुरक्षा व्यवस्था का एक ही कारण है, ताकि पेपर लीक ना हो। पूरे जिले में 26 शिक्षण संस्थानों में परीक्षा को लेकर 37 केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 11 हजार 544 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस की तरफ से हर परीक्षा केन्द्र पर 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। इतना ही नहीं 5 डीएसपी व परीक्षा केन्द्र के क्षेत्र में पड़ने वाले थानों के एसएचओ परीक्षा खत्म होने तक राउंड पर रहेंगे। परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने वाले अभ्यार्थी को कड़ी जांच के बाद अंदर प्रवेश कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *