नेशनल डेस्क: दिल्ली में बारिश ने तबाही मचा के रखी हुई है। आलम ये है कि, राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शनिवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी कि शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलीं।
दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति
दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर भर गया है। टर्मिनल-3 पर फ्लाइट पानी में डूबी नजर आईं। कुछ फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शनिवार की सुबह हुई भारी बारिश पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।