जोधपुर डेस्क- राजस्थान के बाड़मेर के नेशनल हाईवे 68 पर बीती रात एक सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रोडवेज बस और पिकअप की भीषण भिड़ंत में मोके पर ही चार महिलाओं की मौत हो गयी। बाड़मेर हादसे में गम्भीर घायलों को निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां से एक गम्भीर घायल को जोधपुर रैफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी मिलने पर कई अधिकारी पहुंचे अस्पताल
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ एडीएम, एसपी राजकीय अस्पताल पहुंचे और वार्ड में भर्ती घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, कुशल वाटिका के पास रोडवेज बस व कैम्पर की टक्कर हो गई जिसमें 18 लोग सवार थे।
Read more Stories:
- सिर्फ 1500 रुपयों के लिए भाई ने ले ली अपने ही भाई की जान, चाकुओं से गोदकर मार डाला
- करनाल में खत्म हुआ किसानों का धरना प्रदर्शन,प्रशासन संग किसानो की बनी बात
4 महिलाओ की मौके पर ही मौत
बता दें, हादसे में 4 महिलाओ की मौके पर ही मौत हो गई है। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन में सवार कई लोग घायल भी हो गए है जिन्हें राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात घायलों को अस्पताल पहुंचाया, और अमरूद मार्ग को खुलवाया जिससे कि यातायात सुचारू हुआ है।