नेशनल डेस्क– गणेशोत्सव की धूम के बीच आज दिल्ली सरकार भी भगवान गणेश की पूजा करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसका बाकायदा ऐलान किया। उन्होंने इसे देशभक्ति के साथ जोड़ते हुए लोगों को गणेश चतुर्थी का महत्व और उसे मनाए जाने के इतिहास के बारे में बताया। महाराष्ट्र में बाल गंगाधर तिलक द्वारा गणेश चतुर्थी मनाने की शुरुआत की कहानी बताते हुए सीएम केजरीवाल ने बताया कि देशभक्ति और आध्यात्मकिता का पाठ हमें अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए। इसी कारण आज दिल्ली सरकार गणेश पूजन का भव्य आयोजन करने जा रही है। दिल्ली में रहने वाले लोग शाम 7 बजे इसे टीवी पर लाइव देख सकेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है। आज हम अपने घरों में भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि मेरी अपील है आप अपने बच्चों को भारत में गणेश चतुर्थी के गौरव भरे इतिहास के बारे में जरूर बताएं। बाल गंगाधर तिलक ने पुणे में पहली बार ब्रिटिश काल में सार्वजनिक जगह पर गणेश उत्सव मनाया था। उनकी यह कोशिश एक आंदोलन बनी और स्वतंत्रता आंदोलन में गणेश उत्सव ने लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई। इस आयोजन ने लोगों में देशभक्ति जगाने का काम किया। हम सभी को अपने बच्चों में आध्यात्मिकता और देशभक्ति की भावना डालनी चाहिए।
Read More Stories:
- देखते ही देखते कार में लगी भीषण आग, एक बच्ची समेत नौ महिलाएं झुलसी
- देश में कोरोना के 34,973 नए मामले आए सामने, 260 लोगों की मौत
7 बजेसभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा कार्यक्रम
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश इस वक्त सदी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। हम यह गणेश पूजन कार्यक्रम करा रहे हैं, ताकि लोग घर बैठे ही टीवी के माध्यम से अपने परिवार के साथ इस पूजन में जुड़कर भगवान श्री गणेश की वंदना कर सकें। उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे से यह कार्यक्रम सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। आप पूरे परिवार खासकर के बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में जुड़ें। गणेश पूजन के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सीएम केजरीवाल ने बताया कि जाने-माने संगीतकार और गायक शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर भी दिल्ली सरकार के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।