चंडीगढ,10नवमबर। सर्दी के मौसम में स्मोग के कारण पैदा होने वाली दिखाई न देने की हालत में सडक हादसे रोकने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सडक हादसे रोकने के लिए पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षकों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सडकों पर लगे यातायात सम्बन्धी संकेत दुरूस्त करने व अन्य सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए थे।
संधू ने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर गश्त बढाई गई है। धुंध के दौरान धीमी गति से चलने व ट्रैक्टर -ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश भी अमल में लाये जा रहे है। अपराधियों के आवागमन पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले मार्गों पर नाकाबंदी करवाई गई है।
इसके अलावा संधू ने बताया कि जल्दी ही पंचकूला में केन्द्रीय पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। इसके साथ पीसीआऱ,फायर ब्रिगेड व एम्बुलैंस गाडियां जोडी जायेंगी व आपात हालत में तुरन्त मदद मुहैया कराई जायेगी।