हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में पुलिस कमिश्नरेट गुरुग्राम के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमे आईपीएस व एचपीएस स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे। लगभग ढाई घंटे चली बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल विज ने बताया कि, सभी अधिकारियों को लॉ ऐंड आर्डर मैंटेन करने साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त करने के आदेश जारी किए है। साथ ही ये भी कहा है कि, सभी अधिकारी रोजाना कम से कम एक थाने का विजिट जरूर करें, ताकि लोगो की समस्याओ से रुबरू हो सकें।
विज ने नगर निगम में चल रहे भ्र्ष्टाचार पर भी नकेल कसने की बात कही
वहीं अनिल विज ने सोमवार को गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता राकेश शर्मा द्वारा बैठक छोड़कर जाने की बात को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड कर जांच के आदेश जारी कर दिए। अनिल विज ने नगर निगम में चल रहे भ्र्ष्टाचार पर भी नकेल कसने की बात कही। मंऊी विज ने करनाल सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों के बारे में बताया कि, उनसे बातचीत जारी है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएस लगाने के मुद्दे पर कहा कि, मुख्यमंत्री सर्वे सर्वा है जो किसी भी विभाग में किसी अधिकारी की नियुक्ति कर सकते है।
Read More Stories