Sunday , 10 November 2024

थिनर को मिनरल वॉटर समझ गटक गया 2 साल का बच्चा, इसके बाद जो हुआ…

बिहार डेस्क: बिहार के गोपालगंज में अभिभावकों की लापरवाही का एक बड़ा मामला देखने को मिली है। यहां 2 साल के बच्चे ने मिनरल वॉटर समझ कर थिनर को पी लिया। तो वहीं, थिनर पीने के बाद बच्चे का पेट फूलने लगा। बेहोशी हालत में परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां आनन-फानन सर्जन शिशु रोग विशेषज्ञ समेत कई डॉक्टरों को बुलाना पड़ा।

ऐसी लापरवाही न करें अभिभावक

मिली जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाने के कवलाचक गांव निवासी बबलू कुमार के घर दरवाजा पेंट हो रहा था। ऐसे में दरवाजे पर ही पेंट और थिनर रखा हुआ था। दो साल का बच्चा काबित कुमार खेलते-खेलते थिनर की बोतल को मिनरल वाटर समझकर पी गया। थिनर पीते ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों की टीम ने इलाज के बाद आगे से ऐसी लापरवाही न करने की सलाह दी।

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *