हरियाणा डेस्क: स्वास्थय के क्षेत्र में स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने जो जो प्रयास किए, अब उनका असर दिखने लगा है। देश के अन्य राज्यों में जहां कोरोना के मामले एक बार से गति पकड़ने लगे हैं तो वहीं हरियाणा में बीते एक महीने से 15 से कम ही मामले सामने आए हैं और अगर ऐसे ही हालात रहे तो फिर वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा भी कोरोना फ्री स्टेट घोषित हो जाएगा। इसे लेकर हमने हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज से जाना तो उन्होंने बताया कि, हमारा पूरा मेडिकल स्टाफ पूरी तरह से चौकस है। प्रशासन के द्वारा स्वास्थय के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंत्री अनिल विज ने ये भी बताया कि बीते एक महीने से कोरोना के 15 से कम ही नए मामले आए हैं और अगर ऐसे ही ठीक चलता रहा तो जल्द ही कोविड फ्री स्टेट डिक्लेयर हो जाएंगे।
मंत्री अनिल विज ने शुरूआत से ही कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी
मंत्री अनिल विज ने शुरूआत से ही कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी। उन्होंने तो जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर कड़े फैसले तक लिए। यही वजह है कि हरियाणा में कोरोना की लहर कमजोर पड़ती रही और डेथ रेट भी कम रहा। बता दें कि मंत्री अनिल विज एक ऐसे नेता हैं जो कि खुद बिमारी की हालत में भी जनता के लिए काम करते रहते है और वे दूसरे नेताओं व अधिकारियों से भी यही अपील करते हैं कि जनता के कामो को लेकर देरी नहीं होनी चाहिए।
Also Read This