नेशनल डेस्क: केरल में जहां कोरोना अपना कहर ढा रहा है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल मं सामने आ रहे हैं। तो वहीं अब निपाह वायरस ने भी राज्य में दस्तक दे दी हैय़ ये वायरस तेजी से फैल रहा है। राज्य के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का मामला सामने यहां है। यहां इस वायरस के संक्रमण से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और बच्चे के संपर्क में आने वाले लोगों की तुरंत जांच की गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
मामलों को देख केंद्र ने केरल भेजी टीम
तो वहीं, केंद्र सरकार ने निपाह वायरस का मामला सामने आने के बाद एक टीम केरल के लिए भेजी है। यह टीम राज्य के अधिकारियों को तकनीकी सहायदा देगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की भी सलाह दी है। केंद्र ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में पिछले 12 दिनों में पीड़ित बच्चे के संपर्क में आने वालों की ट्रेसिंग की जाए और जिलाधिकारी ऐसे लोगों का सैंपल एकत्रित करके टेस्टिंग कराएं।
Read More Stories