यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो बच्चों और महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तो वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बारिश की वजह से दुकान में आया करंट
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि राकेश मार्ग पर गली नंबर-3 के सामने एक दुकान के बल्ब का होल्डर लटका हुआ था, और उसके ऊपर से तार भी जा रहे हैं। ऐसे में बारिश के चलते दुकान के टिन शेड में करंट उतर आया।
बच्ची को बचाने के लिए अन्य लोग भी करंट की चपेट में आ गए
दुकान पर सामान लेने गई दो बच्ची करंट की चपेट में आ गईं। उन्हें बचाने के लिए पड़ोसी और फिर बच्चों की मां दौड़ पड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं। इसके अलावा एक पड़ोस की किशोरी भी करंट की चपेट में आ गई। करीब 10 मिनट तक एक ही स्थान पर सभी को तड़पता देख लोगों को करंट का एहसास हुआ, जिसके बाद आनन-फानन बिजली सप्लाई बंद कराकर सभी को अस्पताल ले जाया गया।
Read More Stories