नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। बता दें, बीते 15 दिनों में LPG की कीमत 50 रुपये बढ़ी है. बुधवार को भी कंपनियों ने 25 रुपये दाम बढ़ाए। इसके बाद दिल्ली में 884.5 रुपये, कोलकाता में 911 रुपये, मुंबई में 884.5 रुपये और चेन्नई में कीमतें 900.5 रुपये हो गई हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- ‘जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है. लेकिन अन्याय के ख़िलाफ़ देश एकजुट हो रहा है।
‘
IOC के हवाले से जारी किए गए डेटा में राहुल ने दावा किया है कि दिल्ली में जहां जनवरी में गैस की कीमत 694 रुपये थी, वह सितंबर में बढ़कर 884.50 रुपये हो गई. वहीं कोलकाता में यह कीमत जनवरी में 720 रुपये थी लेकिन सितंबर में बढ़कर 911 रुपये हो गई।