Saturday , 5 April 2025

हरियाणा समेत आज देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नेशनल डेस्क: दिल्ली -एनसीआर में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दिल्‍ली में भी कई स्‍थानों पर जलभराव की समस्‍या देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 सितंबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। कई राज्‍यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में अलर्ट जारी

देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार को सुबह से झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।



Also Read This

कोरोना के मामलों में फिर एक बार भारी उछाल, एक दिन में आए इतने नए मामले

इसके साथ ही हरियाणा के तोशाम, महम, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, फरुखनगर, बावल, नूंह, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, महम, सोहाना, होडल, पलवल और उत्तर प्रदेश के खुर्जा, मथुरा, राया, बरसाना और नंदगांव में अगले कुछ घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राजस्थान के विराटनगर, कोटपुतली, खैरथल, भिवाड़ी, लक्ष्मणगढ़, नदबई, नगर, भरतपुर, बयाना, अलवर, तिजारा, डीग में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।


About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *