भारतीय महिला हॉकी टीम में एशिया कप विजेताओ के कुरुक्षेत्र के कस्बा शाहाबाद मारकंडा में पहुचने पर राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने किया स्वागत समारोह अपनी नगरी शाहाबाद मारकंडा में हाकी कप्तान रानी रामपाल और नवजोत और नवनीत के आने पर ढोल बजाकर और फुल मालाओ के साथ लोगो ने दी बधाई बड़े हुई जोरदार तरीके से हुआ सेलिब्रेशन समारोह. राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने अपनी और से सभी विजेता खिलाड़ियों को 31- 31 हज़ार रुपए देने की घोषणा की और कहा की शाहाबाद की बेटियों ने देश को परम वैभव तक पहुंचाया, इसलिए रानी रामपाल को शाहाबाद मारकंडा में साईं सेंटर खोलकर लगाया’ जाए इसके लिए मुख्मंत्री मनोहर लाल से करेगे उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सिफारिश करेंगे कि इन बेटियों को हरियाणा प्रदेश में नौकरी दी जाएं ताकि यह इनकी सेवाएं प्रदेश के नये खिलाड़ी ले सकें और खेलो में हरियाणा को और आगे ले जा सके
जापान में सम्पन्न हुए महिला हाकी एशिया कप में शाहाबाद की लडकियों ने दमदार प्रदर्शन की बदोलत एशिया कप भारत की झोली में आया है, शाहाबाद मारकंडा की खिलाडियों ने 13 साल बाद एशिया कप मे जीत दर्ज की है, जिसका सारा श्रेय कोच बलदेव सिह को जाता है जिन्होंने कड़ी मेहनत से खिलाडियों को तैयार किया है –एशिया कप में स्वर्ण पदक लेकर शाहाबाद पहुंची, भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहाकि अगला वर्ष 2018 चुनौतियों भरा लेकर आएंगे स्वर्ण पदक कहा रानी रामपाल ने
एशिया कप में स्वर्ण पदक लेकर शाहाबाद पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, नवजोत कौर व नवनीत कौर का राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, खेल मंत्री अनिल विज की ओर से भी इन खिलाडिय़ों को जीत की बधाई दी। राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि शाहाबाद की इन बेटियों ने देश को परम वैभव तक पहुंचाया है जिसके लिए पूरा देश इन बेटियों का आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज मारकण्डेय धरती की बेटियां देश की अगुवाई कर रही हैं और बेटियों के प्रति नाकारात्मक सोच रखने वाले लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सिफारिश करेंगे कि इन बेटियों को हरियाणा प्रदेश में नौकरी दी जाएं ताकि यह इनकी सेवाएं प्रदेश के नये खिलाड़ी ले सकें। राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की योजना के अलावा वह अपने निजि कोष से तीनों बेटियों को 31-31 हजार रूपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।
कप्तान रानी रामपाल ने राज्यमंत्री के समक्ष इच्छा जताई कि वह फिलहाल वह पटियाला में साई कोच है लेकिन वह हरियाणा में अपनी खेल सेवाएं देना चाहती है। इसलिए उसे हरियाणा में लाया जाए ताकि वह प्रदेश में खिलाडिय़ों को तैयार कर सके। कप्तान रानी रामपाल, पूर्व कप्तान संदीप कौर, नवजोत कौर व नवनीत कौर ने राज्यमंत्री से कोच बलदेव सिंह को वापिस शाहाबाद लाए जाने की मांग भी की। वहीं रानी ने बताया कि अगला वर्ष चुनौतियों से भरा रहेगा क्योंकि कामन वेल्थ, वर्ल्ड कप व एशियन गेम्स होंगी। रानी ने दावा किया कि वह आने वाले मुकाबलों में स्वर्ण पदक लेकर आएंगी।