यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। अब मथुरा में शराब और मांस की बिक्री पर पूरी तरह से बैन हो जाएगी। रोक लगाने की घोषणा। सीएम योगी ने जन्माष्टमी के मौके पर यह बड़ी घोषणा की है। सीएम ने जिला प्रशासन को इस संबंध में कदम उठाने और कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करने मथुरा पहुंचे थे सीएम योगी
बता दें, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के दर्शन करने सोमवार को मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया।
Read More Stories
ट्रक और जीप की जबरदस्त टक्कर में 12 की मौत
सीएम योगी ने की ये घोषणा
जन्माष्टमी के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा के वृन्दावन, गोवर्धन, नन्दगांव, बरसाना, गोकुल, महावन और बलदेव में मांस और शराब की बिक्री बंद होगी। साथ ही सीएम ने इन कार्यों में लगे लोगों का अन्य व्यवसायों में पुनर्वास करने की भी घोषणा की।